Ranchi Firing News: रांची के पंडरा (Pandera) OP क्षेत्र के ओझा मार्केट स्थित जनक नगर में बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार रात पति – पत्नी को गोली मार दी।
गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पति -पत्नी को रिम्स भेजा और मामले की सूचना पुलिस को दी।
गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद Sukhdevnagar और पंडरा की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। पति- पत्नी को अपराधियों ने किस वजह से गोली मारी है। अब तक इसके पीछे का वजह सामने नहीं आ पाया है।
अपराधियों की गोली से बिरसा उरांव और उनकी पत्नी सोनी घायल हुए है। दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। DSP प्रकाश सोय ने बताया कि घटना स्थल से पुलिस ने सात खोखा बरामद किये गये है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही आस-पास का CCV फुटेज खंगाला जा रहा है।