रांची: RIMS में इलाज के दौरान महिला कैदी ललिता देवी (Lalita Devi) (71) की मौत हो गयी। वह जिले के नामकुम थाना (Namkum Police Station) क्षेत्र के केतारी बागान चुटिया रोड नंबर-3 की रहने वाली थी।
जांच के बाद रिम्स रेफर कर दिया
उल्लेखनीय है कि ललिता को 22 दिसंबर, 2022 को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी (Arrest) के वक्त उसकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं थी।
गिरफ्तारी के बाद ललिता देवी को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के चिकित्सकों ने जांच के बाद RIMS रेफर कर दिया था। ललिता पर दहेज के लिए हत्या करने आरोप था।