रांची: रांची के ओरमांझी स्थित लाल बहादुर शास्त्री क्लब दुर्गा पूजा समिति दड़दाग (Lal Bahadur Shastri Club Durga Puja Committee Daddag) में काल्पनिक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पंडाल और मां दुर्गा की प्रतिमा (Maa Durga Statue) को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पंडाल के निर्माण के लिए बंगाल के कारीगर जोर-जोर से लगे हुए हैं।
40-40 फीट के रावण और मेघनाथ का पुतला बनाया जाएगा
लगभग 40 फीट ऊंचा और 60 फीट चौड़ा पंडाल बनाया जा रहा है, जबकि मां दुर्गा की प्रतिमा 12 फीट की होगी। पंडाल के आसपास आकर्षक लाइटिंग (Attractive Lighting) की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पूजा के अलावा भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 40-40 फीट के रावण और मेघनाथ का पुतला बनाया जाएगा।
रावण और मेघनाथ के पुतले का निर्माण स्थानीय कारीगरों (Local Artisans) के जरिये किया जा रहा है। रावण को पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, मेघनाथ को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू दहन करेंगे।