Ranchi Court Complaint Case : राजधानी रांची की लोअर करमटोली नकी रानी कुमारी चंद्रा (Rani Kumari Chandra) के घर से Finance Company वाले पैसा भुगतान करने के बाद भी Scooty उठाकर ले गए। इस संबंध में रानी ने Court Complaint Case लालपुर थाना में दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में फाइनांस कंपनी के संचालक गोपाका, निलेश कौशल, अनिल होरो और दिनेश सोनी को आरोपी बनाया है। रानी की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह श्रीकृष्णा फाइनांस कंपनी (Srikrishna Finance Company) से 2017 में एक स्कूटी फाइनांस करवायी थी।
2019 में राशि का भुगतान ब्याज के साथ कर दी। फाइनांस कंपनी से जब NOC की मांग की गई तो कंपनी के संचालक और कर्मी टाल-मटोल करने लगे। स्कूटी खरीदने के छह साल बाद उन्हे कंपनी ने एक नोटिस भेजा, जिसमें 29 हजार रुपए बकाया होने की बात कही गई थी। यह भी लिखा था कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं होगा, तब तक NOC नहीं दिया जाएगा।
इसी बीच कंपनी के संचालक अपने कर्मियों के साथ 10 जुलाई 2023 को उनके घर पहुंचे और स्कूटी उठाकर ले गए। बकाया पैसा देकर स्कूटी ले जाएं। आरोपियों की शिकायत जब वह थाने में करने गयी तो Police ने उनका आवेदन ही नहीं लिया। इसके बाद वह कोर्ट कंप्लेन केस दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।