छत पर निर्माण सामग्री रखने के मामले में आपत्तिजनक पोस्ट पर 3 के खिलाफ FIR

Central Desk
1 Min Read

Ranchi News : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट (Daily Market) थाना क्षेत्र के कुछ घरों की छत पर निर्माण सामग्री रखने के मामले में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

इस मामले में Daily Market थाना में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

बता दें कि रांची पुलिस की ओर से Ram Navami की शोभायात्रा को लेकर मार्ग में पड़ने वाले घरों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई थी।

इसमें 10 घरों की छत पर ईंट व निर्माण सामग्री मिली थी। इसके बाद कुछ व्यक्तियों ने इस बात को गलत तरीके से अपने सोशल मीडिया पर प्रस्तुत किया था।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की ओर से दर्ज की प्राथमिकी में आरोपियों पर रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहार एवं चुनावी समय में सामाजिक सौहार्द (Social Harmony) बिगाड़ने, दो समुदाय के बीच विद्वेष फैलाने, लोक शांति को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है। इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article