झारखंड

मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ FIR दर्ज

मांडर की कांग्रेस MLA शिल्पी नेहा तिर्की पर FIR दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, तिर्की ने 12 मई को लोहरदगा लोकसभा (Lohardaga Lok Sabha) क्षेत्र (जिला-रांची) के मांडर के सरवा पंचायत (थाना नरकोपी) स्थित भोबरो गांव में एक जनसभा की थी।

MLA Shilpi Neha Tirkey against FIR : मांडर की कांग्रेस MLA शिल्पी नेहा तिर्की पर FIR दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, तिर्की ने 12 मई को लोहरदगा लोकसभा (Lohardaga Lok Sabha) क्षेत्र (जिला-रांची) के मांडर के सरवा पंचायत (थाना नरकोपी) स्थित भोबरो गांव में एक जनसभा की थी।

इसे लेकर उन पर कार्रवाई हुई है। शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) पर IPC की धारा 188 और 126 के तहत FIR दर्ज हुई है। चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

बता दें कि झारखंड में होने वाले चौथे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का प्रचार 11 मई शाम पांच बजे ही थम गया था।

इसके बाद चौथे चरण की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इस दौरान प्रचार-प्रसार करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए कार्रवाई की गई है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker