रांची में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: गोंदा थाना क्षेत्र के सीएमपीडीआई के समीप सोमवार देर रात को एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। 

अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दुकान के नीचे एक परिवार सोया हुआ था, तभी दुकान में आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने देखा तो मुश्किल से उन लोगों को बाहर निकाला। 

दुकान मालिक का कहना है कि इस बीच उसकी पांच से छह लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई। 

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। 

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। 

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। 

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का एक वाहन मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने बताया कि अब तक दुकान के संचालक ने लिखित रूप से आवेदन नहीं दिया है।

Share This Article