रांची में ठेकेदार के घर फायरिंग, पांच हिरासत में

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के रातू थाना क्षेत्र के जमहरिया मैदान में सिमलिया निवासी ठेकेदार जीतू लिंडा के घर में अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग की। घटना मंगलवार देर रात की है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

उनमें फेटा निवासी पंकज गोप, मधुकम निवासी दीपक चौधरी सहित पांच अपराधी शामिल हैं। उनके पास से एक स्कॉर्पियो (जेएच 01 डीयू 4475) जब्त किया है। स्कॉर्पियो से अवैध हथियार मिला है।

पुलिस ने ठेकेदार के घर से खोखा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि अपराधी बुधु कच्छप गिरोह के हैं।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दलादिली चौक पर अपराधियों का स्कॉर्पियो (जेएच 01 डीयू 4475) जब्त कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article