न्यूज़ अरोमा रांची: नामकुम थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने कालीनगर में आरओ वाटर प्लांट के बाहर बैठे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए। फायरिंग में तीन युवक घायल हो गए।
घायलों में कालीबागान निवासी मुकेश झा ,चाय बगान निवासी प्रवीण कुमार और चाय बगान निवासी रंजीत कुमार सिंह उर्फ रंजीत बंगाली शामिल हैं। मुकेश और प्रवीण कुमार के हाथ और रंजीत के जांघ पर गोली लगी है।
सभी घायलों को नामकुम सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की स्थिति ख़तरे से बाहर बताई जा रही है। गोली किसने और किस वजह से चलाई है।
उसकी फिलहाल पुलिस जांच कर रही है । हालांकि घायल मुकेश, प्रवीण एवं रंजीत जमीन कारोबार से जुड़े हैं। बताया जाता है कि प्रवीण, रंजीत एवं एक अन्य युवक प्रकाश सड़क किनारे स्थित आरओ वाटर प्लांट के गेट पर बैठे हुए थे।
कुछ देर बाद मुकेश झा जीप से वहां पहुंचा और बैठ गया। मुकेश के बैठने के कुछ देर बाद यामहा एफ जेड बाइक पर सवार दो युवक टेक्निकल यूनिवर्सिटी की तरफ से वहां पहुंचे, जिसमें से एक युवक उतरकर उनके पास गया और फायरिंग करने लगा।
इसके बाद दोनों युवक बाइक से चाय बगान की ओर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार एवं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच की हालांकि सफलता नहीं मिली। पुलिस ने मौके से 9 एमएम पिस्टल का तीन खोखा बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी ने कहा पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामला प्रथम दृष्टया ठेकेदारी विवाद का लग रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में बिट्टू मिश्रा गैंग का हाथ लग रहा हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नगर निगम की ठेकेदारी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। बताया गया कि मुकेश जमीन के साथ ठेकेदारी भी करता है।
घायल तीनों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को पहाड़ी मंदिर की दुकान, अटल वेंडर मार्केट के फूड कोर्ट व अन्य पार्किंग के टेंडर को लेकर मुकेश झा के लोगों और बिट्टू मिश्रा गैंग के लोगों के बीच झड़प हुई थी।
बिट्टू मिश्रा गैंग के लोगों की पीटाई भी की गई थी। पुलिस को शक है कि बिट्टू मिश्रा के इशारे पर ही गोली चलाई गई है।