रांची के लापुंग में अचानक शुरू हो गई फायरिंग, एक की गई जान, एक जख्मी

फायरिंग में एक व्यक्ति की जान मौके पर ही चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: शुक्रवार की देर रात लगभग 12 बजे रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के हुलसु गांव में बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग (Firing) शुरू कर दी।

फायरिंग में एक व्यक्ति की जान मौके पर ही चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई है। जख्मी का नाम संदीप बताया जा रहा है।

PLFI पर घटना को अंजाम देने की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक इस मामले में किसी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि उग्रवादी संगठन PLFI ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।

Share This Article