रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पशुपालन विभाग के समीप ईदगाह मैदान में मंगलवार देर शाम फायरिंग की घटना (Firing Incident) को अंजाम दिया गया।
घटना में शामिल एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई की। उसके स्कॉर्पियो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस के हवाले सौंप दिया।
तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि
सूत्रों ने बताया कि सुमित नामक युवक ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना (Firing Incident) को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करनेवाले युवक सहित उसके दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने पिस्टल के साथ तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।