रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया के हेसाग में नासिर स्टोर दुकान और घर पर रविवार देर रात गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है।
अज्ञात अपराधियों लगभग 14 राउंड फायरिंग की है। सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी जमीन विवाद को लेकर की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच की।
हेसाग में नासिर स्टोर दुकान और घर पर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की । हलांकि गोलीबारी की घटना की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है। गोलीबारी की घटना से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है। हेसाग के रहने वाले अर्श उर्फ वारिश के परिवार वालों को पिछले कई सालों से स्थानीय लोग जमीन विवाद को लेकर धमकी दे रहे थे।
जमीन विवाद में साल 2020 में अर्श उर्फ वारिश के चाचा अलाउद्दीन अंसारी की हत्या भी की गई थी। इस मामले में पुलिस कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी दौरान रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर पर फायरिंग की।