होम आइसोलेशन में करें इन नियमों का पालन, हर दो घंटे पर करें ऑक्सीजन लेवल चेक

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: संक्रमण का दायरा बढ़ने के साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को भी अतिरिक्त सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही हैं।

कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डा. एनपी सिंह का कहना है कि होम आइसोलेशन में कुछ सावधानी बरतें। हर दो घंटे पर आक्सीजन का स्तर देखते रहें।

आक्सीजन का स्तर 94 फीसद से कम है, सांस लेने में परेशानी हो रही है, सीने में जकड़न है तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें, जिससे अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।

डा. सिंह ने बताया कि कोरोना के तीन मुख्य लक्षण कफ, तेज बुखार और स्वाद व गंध का चले जाना हैं।

होम आइसोलेटेड मरीजों को दी जा रही किट

कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिले में भी प्रतिदिन कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस परिस्थति से निपटने को जिला प्रशासन मुस्तैद है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है।

इसकी नियमित मानीटरिंग भी स्थानीय व जिलास्तर से की जा रही है। शनिवार को सभी प्रखंडों में होम आइसोलेटेड मरीजों के बीच मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट का वितरण किया गया।

जिले में पर्याप्त संख्या में किट उपलब्ध है।

होम आइसोलेशन में करें इन नियमों का पालन

’मरीज को एक अलग कमरे में घर के सभी सदस्यों से दूर रहना चाहिए।

’होम क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने तक मरीज व स्वजन को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

’हर समय टिपल लेयर मास्क पहनना जरूरी है।

’हर आठ घंटे के बाद मास्क को बदलना चाहिए।

’नियमित रूप से मरीज को शरीर का तापमान चेक करना चाहिए।

’अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए तरल पदार्थ का सेवन जरूरी है।

Share This Article