पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने की शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाक़ात, सौंपा ज्ञापन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने रविवार को रांची आवास पर मुलाकात की।

इस दौरान कोड़ा ने जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय चक्रधरपुर में सीटों की संख्या को बढ़ाते हुए आवेदित सभी छात्रों के नामांकन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

शिक्षा मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इन सभी समस्याओं का निराकारण कर लिया जाएगा।

पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले के सभी विद्यार्थियों के नामांकन और अन्य समस्याओं के संबंध में मांग करते हुए कहा कि जिले में इस बार कुल 17052 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है।

इसमें आईसीएसई, सीबीएसई तथा जैक बोर्ड के छात्र शामिल हैं। जबकि जिले में इंटर में नामांकन के लिए कुल सीटों की संख्या महज 9765 है। ऐसी स्थिति में सभी छात्रों के लिए नामांकन लेना मुश्किल हो गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसलिए जिले के सभी महाविद्यालयों में नामांकन को लेकर सीटों की संख्या बढ़ाने और सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति में सुधार करने की मांग की।

Share This Article