Ranchi DC Chhavi Ranjan : जमीन घोटाले (Land Scam) के आरोपी रांची के पूर्व डीसी छविरंजन (Former DC Chhavi Ranjan) ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है।
उन्होंने अपने एडवोकेट के माध्यम से झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) से जमानत याचिका रद्द करने के आदेश को चुनौती देते हुए बेल याचिका दाखिल की है।
रांची प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की विशेष अदालत भी छवि रंजन की जमानत याचिका को खारिज कर चुकी है।
दो मामलों की जांच कर रही ED
विदित है कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम रांची में लैंड स्कैम (Land scam) से जुड़े दो मामलों की जांच कर रही है। इन दोनों मामलों में छवि रंजन को अभियुक्त बनाया गया है।
फिलहाल जिस केस में उन्होंने जमानत अर्जी दाखिल की है, वह चेशायर होम रोड में फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री (Buy Sell) का केस है।