Ranchi DC Chhavi Ranjan: सुप्रीम कोर्ट अब लैंड स्कैम के आरोपी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन (DC Chhavi Ranjan) की जमानत याचिका पर जनवरी में सुनवाई करेगी। यह मामला सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच में सूचीबद्ध था।
सुनवाई के क्रम में अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है। बता दें कि ED रांची में लैंड स्कैम (Land Scam) से जुड़े दो मामलों की जांच कर रही है।
दोनों ही मामलों में छवि रंजन को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल जिस केस में उन्होंने जमानत अर्जी दाखिल की है।