Molestation Cases of Girl Students: शहर के कन्या पाठशाला स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले (Molestation Cases) में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को रांची जोनल IG अखिलेश झा ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बताया जा रहा है छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने कन्या पाठशाला के शिक्षक महिला थाना गए, जहां कहा गया कि यहां पति-पत्नी के मामले का निपटारा होता है।
लापरवाही बरतने के आरोप में किया गया सस्पेंड
इसके बाद बिना शिकायत दर्ज किए कोतवाली थाना भेज दिया गया। जब शिक्षक कोतवाली थाना पहुंचे, तो वहां के मुंशी ने आवेदन लेकर किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दी और न ही समय रहते कोई कार्रवाई की।
इस मामले में IG अखिलेश झा (IG Akhilesh Jha) ने कोतवाली थाने के एक मुंशी अविनाश कुमार, ASI सनातन हेम्ब्रम, महिला थाने की एक कर्मचारी उर्मिला कोरबा एवं ASI उषा कुमारी को सस्पेंड कर दिया है। IG ने बताया कि चार पुलिसकर्मियों को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में Suspend किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मामले के आरोपित फिरोज अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।