Ranchi Fraud Case: बिहार की राजधानी पटना के भाई-बहन को टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का पड़ोसी बनाने का झांसा देकर 90.50 लाख रुपए ठगने का मामला (Cheating Case) सामने आया है।
ठगी के शिकार पटना के गर्दनीबाग के यारपुर में शिवाजी रोड निवासी श्वेता सिंह और उनके भाई अमर विभूति ने गर्दनीबाग थाने में धनबाद के अवधेश सिंह और उनके बेटे राहुल सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। बताया जाता है कि ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस तरह की गई ठगी
FIR से पता चलता है कि ठगी के शिकार बने भाई-बहन के यहां आरोपियों का आना-जाना था। एक बार आरोपी उनके घर आए। कहा- रांची में मेरी जमीन है जो धोनी के फार्म हाउस के ठीक बगल में है।
उसे बेचना चाहता हूं। मैं आपको धोनी का पड़ोसी बना सकता हूं। इस पर श्वेता ने कहा कि अगर जमीन में कोई गड़बड़ी नहीं है तो हम भाई- बहन मिलकर उसे खरीद लेंगे। इसके बाद जुलाई तक उन लोगों ने आरोपियों को 90.50 लाख रुपए का भुगतान कर दिया।
रजिस्ट्री के मामले में करने लगे टालमटोल
इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगे। फिर श्वेता परिवार के साथ रांची आई। उस जमीन को देखने गई। वहां के लोगों से जमीन के बारे में जानकारी ली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जमीन के लिए उन्होंने पैसे दिए हैं, वह अवधेश और राहुल (Avadhesh and Rahul) की नहीं, बल्कि किसी और की है। फिर दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई।