बीएड में एडमिशन के नाम पर ₹100000 की कर ली गई ठगी, तीन लोगों के खिलाफ…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Fraud : राजधानी रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी (Harmu Housing Colony) निवासी ऋषि चंदन ने B.Ed में Admission दिलाने के नाम पर एक लाख रुपए ठगने का आरोप लगाकर आदिवासी युवा कल्याण समिति (Tribal Youth Welfare Committee) के सचिव जगदीश महतो, नमिता महतो व मलय दास पर अरगोड़ा थाने में केस दर्ज कराया है।

उसने पुलिस को बताया कि B.Ed में साले का दाखिला कराना था। इसके लिए जगदीश से बात हुई। उसने केएम आदिवासी युवा कल्याण समिति के खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कराए।

हत्या की धमकी देकर पैसे लौटने से मना कर दिया

50 हजार रुपए नगदी भी ली। खाता को उसकी पत्नी नमिता महतो संचालित करती है। पैसे लेने के बाद दाखिला कराने में बहाना बनाने लगा।

पिछले माह फोन पर जगदीश से बात हुई तो उसने हत्या की धमकी (Threat) दी और पैसे लौटने से मना कर दिया। इसमें आरोपी का सहकर्मी मलय दास भी शामिल है। भुक्तभोगी ने ने इसीलिए तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया

Share This Article