रांची: रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर आठ मिनट तक गाड़ी पार्क करने वाले वाहनों से पार्किंग फीस नहीं ली जाएगी। इसके लिए सोमवार से फ्री लेन सर्विस (Free Lane Service) शुरू होगी। फ्री लेन के वाहनों के निकलने के लिए अलग गेट की भी व्यवस्था होगी।
रांची के सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) एयरपोर्ट में कम समय के लिए वाहन खड़ा करने वालों से पार्किंग शुल्क वसूले जाने की शिकायत को लेकर शुक्रवार को एयरपोर्ट पहुंचे थे।
फ्री पार्किंग के लिए समय सीमा
उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों को एयरपोर्ट परिसर के बाहर बुलवाकर फ्री लेन से संबंधित जानकारी ली। साथ ही कहा कि लगातार शिकायत मिल रही हैं कि जो लोग परिजनों को छोड़ने और रिसीव करने आते हैं, उनसे वहां गाड़ी खड़ी करने पर तुरंत शुल्क ले लिया जाता है।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने सांसद को बताया कि फ्री लेन सेवा शुरू करने को लेकर सारी तैयारी हो चुकी है। सोमवार से फ्री लेन शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट के दाहिनी तरफ का लेन फ्री होगा।
सांसद ने कहा कि फ्री लेन में फ्री पार्किंग (Free Parking) के लिए आठ मिनट की समय सीमा तय की जाए, जिसपर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सहमति दे दी। सांसद ने कहा कि अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दे दिया है कि किसी भी कीमत पर सोमवार से यह सेवा आरंभ हो जानी चाहिए।
सोमवार से रांची हवाई अड्डा आने वाले यात्रियों को इस तरह की समस्या नहीं झेलनी पड़े।