Ranchi Gang Rape: तुपुदाना ओपी क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला (Gang Rape Case) सामने आया है।
बता दें कि नाबालिग अपने दोस्त से मिलने खूंटी से रांची आई थी। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही उन्होंने नाबालिग का मेडिकल जांच कराया और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
8 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
नाबालिग ने बताया कि वह प्रेमी से मिलने के लिए खूंटी से रांची आयी थी। लेकिन बीती रात प्रेमी के साथ उसकी अनबन हो गई और वह उसके घर से बाहर निकलकर सड़क पर आ गई।
नाबालिग को अकेला पाकर बाइक सवार तीन युवकों ने तुपुदाना क्षेत्र के हुलहुंडू के पास चर्च गेट के पास से उसे अगवा कर लिया। जिसके बाद उसे खरसीदाग स्थित एक सुनसान किशकी गांव के चुकरु जंगल में ले गए।
जहां पहले से ही पांच युवक शराब पी रहे थे। सभी ने एक-एक कर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडिता की स्थिति खराब होने पर उसे बाइक से दसमाइल चौक के पास छोड़ दिया। किसी तरह एक ऑटो वाले की सहायता से वह तुपुदाना थाना (Tupudana police station) पहुंची। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।