झारखंड

रांची में हथियार के बल पर लोगों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Accused who Threatened People with Weapons Arrested: हथियार के बल पर लोगों को धमकाने वाले आरोपी को राजधानी रांची की कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने आज बुधवार को गिरफ्तार किया।

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए (DSP Prakash Soe ) ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

सूचना मिली थी कि मैकी रोड इलाके में एक व्यक्ति हथियार के बल पर स्थानीय लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है।

व्यक्ति की पहचान गौरव कुमार गौतम के रूप में हुई

जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गौरव कुमार गौतम (Gaurav Kumar Gautam) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया।

जब उससे हथियार के दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह हथियार कहां से लाया और उसका क्या उद्देश्य था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker