रांची ब्लू पॉइंट खदान में डूबी छात्रा, NDRF टीम कर रही तलाश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के ब्लू पॉइंट खदान (Blue Point Mine) में छात्रा दीप्ति प्रकाश (Deepti Prakash) का शव निकालने के लिए NDRF की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची। खदान के तालाब में NDRF की टीम खोजबीन शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि संत जेवियर कॉलेज (St. Xavier’s College) की छात्रा दीप्ति दोस्तों के साथ गुरुवार को वह घूमने गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने खदान में डूब गई थी।

Share This Article