रांची: रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ के एक युवक ने उसी गांव के निवासी रामकुमार साहू की पिटाई कर उससे सोने का चैन छीन लिया (Ranchi Loot Case)। घटना मंगलवार की शाम चार बजे की है।
बताया जा रहा है कि Ramkumar खेत जा रहा था, वह जैसे झखराटांड़ स्थित डोल मंदिर के पास पहुंचा सामने से आ रहा विकास साहू उसकी पिटाई कर सोने की चेन छीन ली।
पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। घायल रामकुमार ने रातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज (File Written Complaint) कराई है।