फर्जी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक अभियान चलाने के खिलाफ जांच शुरू…

News Update
1 Min Read

Misleading Campaign on Fake Social Media Platforms: सोशल मीडिया के विभिन्न फर्जी प्लेटफार्म के माध्यम से गलत प्रचार और भ्रामक अभियान (Propaganda and Misleading Campaigns) चलाने के मामले में राजधानी रांची के गोंदा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

बताया जाता है कि इस मामले में एक पोर्टल और विपक्षी दल तथा उनके प्रत्याशियों को संदेही बनाया गया है। अब इस मामले की जांच गोंदा थाना के प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा (Abhay Kumar Sinha) करेंगे।

8 नवंबर को दर्ज हुई थी FIR

पुलिस ने यह पता लगाना शुरू कर दिया है कि संबंधित पोर्टल चलाने में कौन लोग और किस राजनीतिक दल का सहयोग रहा है।

बता दें कि चुनाव में फर्जी साइट के जरिये झारखंड सरकार में शामिल राजनीतिक दलों के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने के संबंध में गोंदा के हातमा निवासी डॉ. हेमलाल कुमार मेहता (Dr. Hemlal Kumar Mehta) ने पिछले दिन गोंदा थाना में लिखित शिकायत की थी। 8 नवंबर को लिखित शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

Share This Article