सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा ठेला-खोमचे वालों पर फोड़ रही: बाबूलाल मरांडी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर रविवार को कहा कि मोरहाबादी जैसे हाई सिक्योरिटी जोन और वीवीआईपी एरिया तक की सुरक्षा में हेमंत सरकार अब विफल साबित हो रही है।

अपराधियों पर लगाम लगाने की जगह राज्य सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा ठेला-खोमचे और सब्ज़ी बेचने वालों पर फोड़ रही है। इनके व्यवसायों को उजाड़ कर सरकार इन सबों को बेरोज़गार बना रही है।

उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि राज्य सरकार अब अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है। साथ ही मुख्यमंत्री से पूछा है कि क्या हमारी पुलिस इतनी बेबस और लाचार हो गई है कि वह राजधानी के एक छोटे से वीआईपी इलाक़े में भी अपराधी गतिविधि नहीं रोक पा रही है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी में बीते दिनों हुए गैंगवार के बाद राजनीति काफी गरमा गयी है।

रांची प्रशासन द्वारा मोरहाबादी में लगने वाले खोमचे-सब्जी विक्रेताओं को हटाने का निर्देश दिया जा चुका है। इसे लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article