इन विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 20 दिसंबर से, 4 दिन…

जानकारी के मुताबिक कक्षा एक और दो के लिए मौखिक परीक्षा और कक्षा तीन से आठ तक के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। खंड तीन से आठ तक के प्रश्न वस्तुनिष्ठ, अति लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय होंगे

News Aroma Media
2 Min Read

Ranchi  Schools Half yearly Examination: राज्य के सभी सरकारी, मॉडल और अल्पसंख्यक सहित गैर सरकारी सहायता प्राप्त व मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की अर्धवार्षिक परीक्षा (Midterm Test) 20 से 23 दिसंबर तक होगी। इस विषय पर परियोजना निदेशक ने पत्र जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक कक्षा एक और दो के लिए मौखिक परीक्षा और कक्षा तीन से आठ तक के लिए लिखित परीक्षा (Written exam) आयोजित की जाएगी। खंड तीन से आठ तक के प्रश्न वस्तुनिष्ठ, अति लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय होंगे।

कक्षा एक से आठ तक के हर सब्जेक्ट के Exam के लिए 60 मार्क्स तय है। लेकिन कक्षा छह से आठ तक के मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस के लिए लिखित कार्य के लिए 50 मार्क्स और प्रोजेक्ट कार्य के लिए दस अंक तय है तथा 40 मार्क्स आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंग।

प्रोजेक्ट Rail के तहत अगस्त से नवंबर तक लिए गए संबंधित विषयों के औसत अंकों को आंतरिक मूल्यांकन को आधार माना जाएगा। प्राप्त सभी अंकों को मिलाकर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। पहली राउंड में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी।

परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक होगा

वहीं, दूसरी राउंड की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक होगा। परीक्षा मुद्रित प्रश्न पत्र (Printed Question Paper) सह उत्तर पुस्तिका के जरिए से आयोजित की जाएगी। इसमें सभी छात्रों को उत्तर लिखना होगा। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, रांची ने अर्धवार्षिक परीक्षा के समय सारिणी जारी कर दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

परीक्षा के बाद दो से सात जनवरी तक संकुल स्तर पर मूल्यांकन कार्य किया जाएगा, जिसमें एक संकुल के सभी स्कूलों के प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच दूसरे संकुल में की जाएगी।

मूल्यांकन कार्य BEEO की छत्रछाया में होगा। 10 जनवरी तक स्कूल लेवल पर रिपोर्ट कार्ड को तैयार कर वितरण किया जाएगा। वहीं, 15 जनवरी तक विद्यालयवार, कक्षावार, विषयवार, छात्रवार एवं समूहवार अंक E-Vidyavahini Portal पर अपलोड करना होगा।

Share This Article