रांची: राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में शुक्रवार से सरकारी स्कूल खुल गये। स्कूल खुलने के पहले दिनों विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या कम रही।
हालांकि, अभी कोरोना का संक्रमण कम हुआ है लेकिन अभिभावक अभी बच्चों को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। इसलिए अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से बच रहे हैं।
राजधानी रांची के रातू के सीएन राज हाईस्कूल और नामकुम के हंसराज बाधवा हाईस्कूल में भी शुक्रवार को विद्यार्थी पहुंचे। इस दौरान बच्चों के तापमान की जांच की गयी।
हालांकि, पहले दिन शुक्रवार को विद्यार्थियों की संख्या कम रही। जिला स्कूल के शिक्षक ओपी उपाध्याय ने कहा कि स्कूल खुलने से यहां रौनक लौट आयी है। बच्चे खुशी खुशी आ रहे हैं लेकिन अभी ज्यादा विद्यार्थी नहीं आ रहे हैं। उम्मीद है कि सोमवार से विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से लगभग 22 माह से स्कूल बंद हैं। राज्य के 17 जिलों में पहली क्लास से और सात जिलों में क्लास नौ से पढ़ाई शुरू हो रही है।
रांची में क्लास नौ से 12 तक के स्टूडेंट्स के क्लासेस कराये जा रहे हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए क्लासेस शुरु किये गए हैं।