रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश के बाद राज्य के अधिकतर सरकारी स्कूल शुक्रवार से खुल गये।
स्कूल खुलने के बाद अब कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई शुरू हो गयी है।
स्कूलों के खुलने से विद्यालयों में रौनक लौट आयी है। हालांकि, अभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 20 से 30 प्रतिशत ही है।
कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी। कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल पहले ही खुल चुके हैं। लगभग 18 महीनों के बाद स्कूल खुलने से स्कूल आये बच्चों में काफी खुशी देखी गयी।
अभी इन विद्यालयों में कक्षा का संचालन सुबह आठ से 12 बजे तक हो रहा है।
रांची के जिला स्कूल में भी स्कूल खुलने को लेकर पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गयी थी।
जिला स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार सिन्हा और शिक्षक ओपी उपाध्याय ने बताया कि अभी कम बच्चे स्कूल आ रहे हैं। इसे लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
स्कूल के गेट पर ही बच्चों का थर्मल स्कैनर मशीन से स्कैन किया गया। इसके बाद स्कूल में प्रवेश होने के बाद बच्चों को सैनिटाइज कराया गया।
इसके अलावा एक बेंच पर एक ही बच्चे को बैठाया जा रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कुछ अभिभावक बच्चों को नहीं भेजना चाह रहे हैं।
ऐसे अभिभावक स्कूल में आ रहे हैं और जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों को स्पष्ट कहा गया है कि वह घर से खाना और पानी लेकर ही आयें।
खाने का सामान न किसी दूसरे बच्चे को न दें और ना ही उनसे लें।
इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों से भी कहा गया है कि अगर बच्चों में कोई भी लक्षण दिखे, तो उन्हें स्कूल नहीं भेजें।
इसके अलावा शहर के राजकीय कृत मध्य विद्यालय की शिक्षिका बिंदु कुमारी ने कहा कि स्कूल आने वाले बच्चों को मास्क, सैनिटाइज कराया जा रहा है। क्लास रूम में बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।