राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे मोरहाबादी मैदान, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

मौके पर बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर भजन मंडली के कलाकारों ने बापू के प्रिय भजन तथा राम धुन प्रस्तुत किए

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CP Radhakrishnan And Hemant Soren) ने सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

मौके पर बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर भजन मंडली के कलाकारों ने बापू के प्रिय भजन तथा राम धुन प्रस्तुत किए।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। हम सभी लोग आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi Birth Anniversary) बड़ी शिद्दत और उमंग के साथ मना रहे हैं।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे मोरहाबादी मैदान, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण-Governor and Chief Minister reached Morhabadi Maidan, garlanded the statue of Father of the Nation Mahatma Gandhi

सुखी एवं समृद्ध समाज की परिकल्पना पूरी होगी

आज यह प्रण लेने का दिन है कि किस प्रकार हम सभी लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचार, आदर्श, मार्गदर्शन तथा उनका संदेश स्वच्छ मन, स्वच्छ सोच तथा स्वच्छ समाज की परिकल्पना को साकार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे मोरहाबादी मैदान, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण-Governor and Chief Minister reached Morhabadi Maidan, garlanded the statue of Father of the Nation Mahatma Gandhi

हम सभी देशवासियों को इस बात का गर्व होना चाहिए कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसा व्यक्तित्व हमारे देश ने पाया था। बापू के विचारों को अनुसरण करते हुए हमें त्याग और समर्पण की भावना से कार्य करने की आवश्यकता है, तभी सुखी एवं समृद्ध समाज की परिकल्पना पूरी होगी।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे मोरहाबादी मैदान, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण-Governor and Chief Minister reached Morhabadi Maidan, garlanded the statue of Father of the Nation Mahatma Gandhi

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ मांजी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन सिन्हा, राज्य खादी बोर्ड के सीईओ आरसी बसेरा, टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

CATEGORY
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply