Ranchi CP Radhakrishnan: झारखंड के गवर्नर CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने GST संशोधन विधेयक को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। ऑनलाइन मनी गेमिंग (Online Money Gaming) को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह विधेयक झारखंड विधानसभा से पारित किया गया था।
इस नए कानून के लागू होने के साथ बेटिंग सेंटर, कैसिनो, गैम्बलिंग, घुड़ दौड़, लाटरी एवं ऑनलाइन मनी गेमिंग (Lottery and Online Money Gaming) पर पूर्व की तुलना में आयोजन कराने वाली कंपनियों को ज्यादा टैक्स चुकाना होगा।
18 से 28 प्रतिशत किया गया है टैक्स
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पूर्व में इस तरह के खेलों पर 18 प्रतिशत कर लगा रखा था, जिसे बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया गया है। राज्य सरकारें भी इसी आलोक में अपने-अपने स्तर से विधेयक में संशोधन कर रही हैं। झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में भी इससे संबंधित विधेयक पास किया गया था।