PM मोदी का लक्ष्य है अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास पहुंचाना, गवर्नर ने…

उनका लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi-Howrah Vande Bharat Express Train) के शुभारंभ के अवसर पर रविवार को रांची रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने कहा कि हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री की एक ही सोच है, और वह है विकास।

PM मोदी का लक्ष्य है अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास पहुंचाना, गवर्नर ने…-PM Modi's aim is to bring development to the people standing at the last rung, the Governor…

उनका लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी कड़ी में आज उनके द्वारा झारखंड से एक और वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया गया।

राज्यपाल ने कहा कि ”वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ भारत की प्रगति और उसके रेलवे बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

PM मोदी का लक्ष्य है अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास पहुंचाना, गवर्नर ने…-PM Modi's aim is to bring development to the people standing at the last rung, the Governor…

- Advertisement -
sikkim-ad

‘रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन” का सौगात दिया गया

यह ट्रेन भारतीय रेलवे में नवाचार, दक्षता और उत्कृष्टता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 27 जून को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस’ का उद्घाटन किया था।

PM मोदी का लक्ष्य है अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास पहुंचाना, गवर्नर ने…-PM Modi's aim is to bring development to the people standing at the last rung, the Governor…

इसके बाद रांची सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की घोषणा की गई और अब ”रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन” का सौगात दिया गया है। उन्होंने ”वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन” (Vande Bharat Express Train) को मूर्त रूप प्रदान करने में योगदान देने वाले सभी को हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article