रांची: GRP ने एक माह में 56 मोबाइल फोन बरामद (56 Mobile Phones Recovered) किया है। बुधवार को GRP इंस्पेक्टर रुपेश कुमार (Inspector Rupesh Kumar) ने बताया कि चोरी और गुम हुए मोबाइल को रांची GRP थाना की ओर से तकनीकी शाखा रेल जमशेदपुर के सहयोग से बरामद किया गया।
बरामद मोबाइल में 43 चोरी के और 13 गुम हुए मोबाइल है। जिनका मोबाइल गुम हुआ था उन्हें थाने में बुलाकर दिया गया।