झारखंड मनरेगा सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर के पद से गुरजीत सिंह ने दिया इस्तीफा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मनरेगा सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर गुरजीत सिंह ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

उल्लेखनीय है कि झारखंड में मनरेगा योजनाओं में 54 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। इसका खुलासा मनरेगा के सोशल ऑडिट में हुआ है।

सोशल ऑडिट के आधार पर ग्रामीण विकास विभाग ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके लिए राशि की वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

इस घोटाले का असर केंद्र तक दिखने को मिल रहा है। अब सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर गुरजीत पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं।

एक बेनामी चिट्ठी के मिलने पर कार्रवाई करते हुए डिपार्टमेंट ने गुरजीत के ऊपर जांच बैठाई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसपर गुरजीत सिंह ने कहा कि मैंने अपना काम ईमानदारी से किया है। मुझे कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मुझ पर बैठाई गई जांच कमेटी और अच्छे से जांच करें।

इस्तीफा के संबंध में उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। मेरे काम में मुझे जवाबदेही और पारदर्शिता अनुकूल चाहिए, लेकिन यहां मुझे वैसा कुछ मिला नहीं। मेरे डिपार्टमेंट को मुझ पर विश्वास नहीं है।

Share This Article