रांची : झारखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (JRERA) ने राज्य के मनमानी करने वाले 9 बिल्डरों पर सख्त कार्रवाई (Strict Action Against 9 Builders) की है।
शुक्रवार को अथॉरिटी के चेयरमेन रंजीत चौधरी (Ranjit Chaudhary) और सदस्य बीरेंद्र भूषण के कोर्ट ने इन नौ बिल्डरों पर 6.75 लाख रुपये का हर्जाना लगाया। यह कार्रवाई तिमाही रिपोर्ट नहीं जमा करने को लेकर की गई है।
नियमों का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई
बीरेंद्र भूषण ने कहा कि उपभोक्ता पैसा देते हैं तो उसका काम हो रहा है या नहीं, इसकी हमें जानकारी होनी चाहिए। लेकिन, कुछ बिल्डर इसकी जानकारी देने से बचते हैं। ऐसे बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
नियमों के अनुसार, प्रोजेक्ट की प्रगति माइलस्टोन चार्ट के अनुसार हो रही है या नहीं, माइलस्टोन चार्ट में ब्लॉक, टॉवर व बिल्डिंग वार निर्माण के विभिन्न स्तर की प्रगति रिपोर्ट फोटो सहित दर्शाया जाएगा।
प्रोजेक्ट से जुड़े बैंक खाते से उस तिमाही कितनी राशि निकाली गई। राशि निकासी और माइलस्टोन चार्ट (Amount Withdrawal and Milestone Chart) के अनुसार हो रही प्रगति को सिविल इंजीनियर, आर्किटेक्ट और सीए प्रमाणित करेंगे।