रांची: दीपावली और छठ पूजा (Diwali and Chhath Puja) में लगभग सभी लोग जो घर से दूर रहते हैं उन्हें घर वापस जाना ही होता है।
और इन लोगों में बाहर काम कर रहे लोग और पढ़ाई करने वाले बच्चें ज्यादा शामिल होते हैं। लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण टिकट फुल हो जाते हैं। या तो टिकट वेटिंग (Ticket Waiting) में चले जाते हैं।
चलेंगी स्पेशल ट्रेन
लेकिन इन सबसे निपटने के लिए और यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने जा रहा है। 1 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को हटिया-पुणे साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।
यह ट्रेन हटिया से रात 9:30 बजे रवाना होगी। जो राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर, भुसावल होते हुए शुक्रवार रात 2:45 बजे पुणे पहुंचेगी।
वहीं, पुणे-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Weekly Special Train) तीन नंवबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। पुणे से यह ट्रेन सुबह 10:45 बजे रवाना होगी और हटिया शनिवार शाम 4।25 बजे पहुंचेगी।