रांची: मांडर में युवक ने एक नाबालिग को शादी का झांसा (Marriage Hoax) देकर उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाया। और गर्भवती होने के बाद अभियुक्त ने शादी करने से इनकार कर दिया।
इस मामले में पीड़िता ने सिंतबर 2018 में मांडर थाना में नामजद प्राथिकी दर्ज कराई।
आरोपी की सजा तिथि निर्धारित
POSCO मामले के विशेष न्यायाधीश आसिफ इकबाल की अदालत ने गुरुवार को आरोपी मांडर निवासी रंजीत उरांव (Ranjit Oraon) को दोषी करार दिया है।
साथ ही उसकी सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तारीख निर्धारित की है।