रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को झारखंड स्टेट डेंटल काउंसिल के वेबसाइट को लांच किया।
अब डेंटल काउंसिल से जुड़े सभी काम एक क्लिक पर होंगे। इस दौरान डेंटल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार ने उनका स्वागत करते हुए राज्य में डेंटिस्ट की कमी पर सरकार से नियुक्ति करने का अनुरोध किया।
साथ ही कहा कि ऑनलाइन की सुविधा शुरू होने से डेंटिस्ट्स को काफी सहूलियत होगी।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि काउंसिल को देश का नंबर डेंटल काउंसिल बनायें, जिसके लिए सरकार की ओर से सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने डॉ विवेक को इंडियन डेंटल काउंसिल नयी दिल्ली का एक्जीक्यूटिव मेंबर बनाये जाने पर बधाई दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रैटिक्स कर रहे फर्जी डेंटिस्ट को चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई करें। अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि काउंसिल डेंटिस्ट्स के हित में काम करे।
उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए सेमिनार का आयोजन करे। प्रो डॉ एनएन सिंह ने कहा कि काउंसिल बेहतर कार्य कर रहा है।ऑफिस रिम्स कैंपस में होने से डेंटिस्ट को राहत होगी।
रजिस्ट्रार डॉ सुशील कुमार ने कहा कि ऑनलाइन फैसिलिटी की शुरुआत किये जाने से दूर-दराज के इलाकों के डेंटिस्ट्स को रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी नहीं होगी।
जल्द ही काउंसिल को पूरी तरह से पेपरलेस कर दिया जायेगा। काउंसिल की सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
डॉ सुशील कुमार ने आम लोगों से अपील की है कि फर्जी डेंटिस्ट्स की संख्या काफी हो गयी है। इसलिए लोग अपने आसपास के फर्जी डेंटिस्ट की कंप्लेन वेबसाइट से भी कर सकते हैं।
कंप्लेन मिलने पर जांच करते हुए उनपर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। मंच का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अंकिता टंडन ने किया।