रिम्स को मिला HMPV वायरस जांच किट, शुरू हुई जांच

Newswrap
1 Min Read

Jharkahnd HMPV Alert!: RIMS को शुक्रवार को HMPV वायरस को लेकर जांच किट मिल गया है। RTPCR के जरिए इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल 50 किट मंगाया गया है। जरूरत को देखते हुए आगे और मंगाया जाएगा।

RIMS माइक्रोबायोलॉजी विभाग (RIMS Microbiology Department) के प्रोफेसर डॉ मनोज ने बताया कि मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीजों की जांच की जाएगी।

जिन मरीजों के सैंपल Positive मिलेंगे, उनके सैंपल पूणे भेजे जाएंगे,जहां वैरिएंट की जांच की जाएगी। चिकित्सकों ने बताया कि जांच के लिए नाक और गर्दन से स्वाब लिए जाएंगे।

चिकित्सकों ने कहा कि मरीजों को डरने की जरूरत नहीं है। शनिवार से जांच प्रारंभ कर दी जाएगी।

Share This Article