रांची: रांची के सदर अस्पताल से बाइक चोरी करते हुए लोगों ने शुक्रवार को एक स्वास्थ्यकर्मी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार चुटिया के रहने वाले सूरज कुमार की स्कूटी सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी चोरी करते हुए पकड़ा गया है।
आरोपित का नाम विजय केरकेट्टा बताया गया है । वह सदर अस्पताल में ट्रॉली मैन है। बाइक चोर को लोगों ने पकड़कर लोअर बाजार थाना पुलिस को सौंप दी है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी सदर अस्पताल से बाइक की चोरी की घटना घट चुकी है।