रांची: रांची बार एसोसिएशन के 19 लाख 38 हजार गबन मामले में सोमवार को सुनवाई। सुनवाई एडिशनल ज्यूडिसियर कमिश्नर रजनीकांत मिश्रा की कोर्ट में हुई।
इस दौरान कोर्ट ने जांच पदाधिकारी से पूरी रिपोर्ट और केस डायरी मांगी। अधिवक्ताओं का पक्ष रखते हुए बार एसोसिएशन गबन की गयी राशि रिकवरी करने की मांग की। सुनवाई की अगली तारीख 15 दिसंबर तय की गयी।
उल्लेखनीय है कि बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव की ओर से ज्योति कुमारी पर 19.38 लाख गबन का आरोप लगाया गया था। एफआइआइ पांच अक्टूबर को दर्ज किया गया था।
इसमें ज्योति कुमारी पर आरोप लगाया गया कि साल 2020 -21 और साल 2021 के मार्च से सितंबर तक में 19 लाख 38 हजार रुपये का गबन किया गया।