रांची: छठी जेपीएससी के खिलाफ दायर याचिका में मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गई।
हाई कोर्ट ने सिर्फ अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई का आदेश दिया है। ऐसे में जेपीएससी मामले की सुनवाई भी टाल दी गयी।
मामले में प्रार्थी पक्ष के अधिवक्ता विशाल कुमार तिवारी ने बताया कि अगली तारीख 17 जनवरी के बाद मिलने की संभावना है।
तब तक कोर्ट में सिर्फ महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होगी। सुनवाई चीफ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच में होनी थी।
उल्लेखनीय है कि दायर याचिका में छठी जेपीएससी मानदंडों को चुनौती दी गयी है। याचिका में कहा गया है कि पहले जो मानदंड परीक्षा में नहीं शामिल थे, उन्हें भी इस परीक्षा में शामिल किया गया।