Ranchi IAS officer Pooja Singhal : देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट में निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल (IAS officer Pooja Singhal) की बेल याचिका पर अब 14 दिसंबर को सुनवाई होगी।
ED की ओर से गवाही पूरी नहीं होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जमानत याचिका पर सुनवाई की यह तिथि मुकर्रर की है। बता दें कि शुक्रवार को 15वीं बार उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने डिसाइड की सुनवाई थी नई तिथि
शुक्रवार को न्यायाधीश संजय किशन कौल और न्यायाधीश सुधांशु धूलिया की पीठ में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
न्यायालय ने इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान ED को अपने तीन महत्वपूर्ण गवाहों का बयान दर्ज करने की कार्रवाई को 23 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने सभी पक्षों की सहमति से जमानत याचिका पर 14 नवंबर को सुनवाई करने का निर्णय किया।