रांची: ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) के आरोपी पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जिसके बाद 13 अक्टूबर को अलगी सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई।
ईडी को पंकज मिश्रा से मिले कई अहम सबूत
पंकज मिश्रा को ED ने 19 जुलाई, 2022 को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान ED पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये भी जब्त कर चुकी है। इस दौरान पंकज मिश्रा से ED ने पूछताछ में कई अहम चीज़ें बरामद किए हैं।
पहले भी लगा चुके जमानत की गुहार
इससे पहले भी पंकज मिश्रा जमानत के लिए याचिका दायर कर चुके हैं । लेकिन अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया था और अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।
जिसके बाद पंकज मिश्रा ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट (High Court and Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली। अब एक बार फिर पंकज मिश्रा ने जमानत के लिए अपील दायर की है।