Ranchi News: NIA के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में बुधवार को लोहरदगा से गिरफ्तार आतंकी संगठन (Terrorist Organization) ISISI के संदिग्ध आतंकी फैजान अंसारी उर्फ फैज की Discharge Petition पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत तीन मई को फैसला सुनाएगा।
आरोपित ने मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए 20 मार्च को Discharge Petition दाखिल की थी। अदालत आरोपित की जमानत याचिका पिछले सप्ताह खारिज कर चुका है।
NIA ने उसे 19 जुलाई, 2023 को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। उस पर आतंकी संगठन ISISI के विदेशी संचालकों के संपर्क में रहने और भारत में हिंसक कार्रवाई की योजना बनाने का आरोप है।