रांची: सेना के कब्जे वाली जमीन समेत रांची के अन्य भूखंडों की फर्जी दस्तावेजों (Plots Fake Documents) के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम (Land Scam) के आरोपी अफसर अली के जमानत अर्जी पर ED की विशेष अदालत में 19 जुलाई को सुनवाई होगी।
कौन रखेगा किसका पक्ष
आरोपी अफसर अली (Afsar Ali) की ओर से अधिवक्ता शम्भू अग्रवाल और अक्षय शर्मा पक्ष रखेंगे। वहीं ED की तरफ से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी बहस करेंगे।
इन आरोपियों की जमानत याचिका हो चुकी ख़ारिज
बता दें कि लैंड स्कैम की अब तक की जांच में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर चुकी है।
अफसर अली से पहले अमित अग्रवाल और दिलीप घोष (Amit Agarwal and Dilip Ghosh) ने भी जमानत याचिका दाखिल की थी। लेकिन दोनों को बेल देने से ED कोर्ट इनकार कर चुका है।