रांची : करोड़ों रुपए की ठगी के मामले (Fraud Cases) में मंगलवार को CBI के स्पेशल जज पीके शर्मा की अदालत में चिटफंड कंपनी DJN Group के संचालक राम किशुन ठाकुर की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी।
ऑनलाइन बिजनेस में करोड़ों की ठगी
बताया जाता है कि राम किशुन पर ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है। अधिक ब्याज का झांसा देकर निवेशकों को ठगा गया है।
उसके बाद राम किशुन (Ram kishun) फरार हो गया। निवेशकों ने लालपुर थाना में कांड संख्या 220/2016 दर्ज करवाया था। इसे CBI ने टेकओवर करते हुए जांच शुरू की। CBI ने इस संबंध में कांड संख्या 16/2017 दर्ज की है। आरोपियों के खिलाफ CBI ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।