जमीन घोटाले के आरोपी भरत प्रसाद की जमानत याचिका पर 18 को होगी सुनवाई

ED के विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येंद्र और भरत प्रसाद के अधिवक्ता पीडी सिंह ने कोर्ट में बहस की

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जमीन घोटाले (Land Scam) के आरोपित भरत प्रसाद की जमानत याचिका (Bharat Prasad’s bail plea) पर ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई।

अगली सुनवाई के लिए 18 सितम्बर की तिथि निर्धारित

अदालत में भरत प्रसाद के अधिवक्ता ने बहस के लिए समय देने का आग्रह किया गया। इसके बाद अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 सितम्बर की तिथि निर्धारित की है।

ED के विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येंद्र और भरत प्रसाद के अधिवक्ता पीडी सिंह ने कोर्ट में बहस की।

उल्लेखनीय है कि सेना के कब्जे वाली भूमि और रांची के चेशायर होम रोड स्थित भूमि की फर्जी कागजात के सहारे भूमि की खरीद-बिक्री (Buy Sell) करने से जुड़े इस मामले में विष्णु अग्रवाल, प्रेम प्रकाश और राजेश राय सहित कई लोग आरोपित हैं।

Share This Article