रांची : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में झारखंड स्टेट बार काउंसिल (Jharkhand State Bar Council) द्वारा बनाए गए मॉडल रूल को चुनौती देने वाली Advocate Association की याचिका की सुनवाई गुरुवार को हुई।
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि इसी तरह का एक मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाई
इस पर चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा वाले खंडपीठ ने कहा कि चूंकि इस तरह का एक मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी, 2024 निर्धारित की जाती है। साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता एडवोकेट एसोसिएशन, झारखंड हाई कोर्ट के खिलाफ अगली सुनवाई तक पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाई है।
सुनवाई के दौरान बार काउंसिल आफ इंडिया (BCI) के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा, BCI के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण एवं एडवोकेट एसोसिएशन (Rajendra Krishna and Advocate Association) की अध्यक्ष रितु कुमार एवं सचिव नवीन कुमार ने पैरवी की।