रांची : रांची ED कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपी निलंबित इंजीनियर इन चीफ बीरेंद्र राम के सहयोगी मुकेश मित्तल (Mukesh Mittal) की याचिका पर सुनवाई हुई। मुकेश मित्तल ने ED कोर्ट में 205 की पीटीशन दायर की है।
मुकेश पर बीरेंद्र के कालेधन को सफेद कर परिवार वालों के खाते में जमा करवाने का आरोप है। वहीं बीरेंद्र राम पर टेंडर घोटाला के जरिये अवैध कमाई करने और उसे अलग-अलग जगह निवेश कर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है।